दिल्ली में नीरज बवानिया गैंग के नौ बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रोहिणी जिले में नीरज बवानिया गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में असलहे मिले हैं. इसके साथ ही तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की तलाश पुलिस को लंबे वक्त से थी. इन बदमाशों ने लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. कुख्यात अपराधी नीरज बवानिया तिहाड़ जेल में बंद है. नीरज बवानिया गैंग दिल्ली में काफी सक्रिय है और पुलिस को इस गैंग के सदस्यों की हमेशा से तलाश रही है. नीरज बवाना गैंग दिल्ली में अपराध, फिरौती, चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम देता है. इस गैंग के सदस्यों के संबंध में पूरी जानकारी खुद दिल्ली पुलिस को भी नहीं है. बताया जाता है कि नीरज बवानिया गैंग के सदस्यों के तार पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैले हुए हैं, जो आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.