10 वर्ष बाद भी नहीं आया टंकी में पानी
भिवंडी : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भिवंडी के कोंबडपाडा में लगभग 10 वर्ष पूर्व बनाई गई पानी की टंकी का दो बार उद्घाटन हो चुका है, लेकिन पानी अब तक नहीं आया। मनपा जलापूर्ति विभाग की लापरवाही से अनियमित एवं कम दबाव में जलापूर्ति के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की किल्लत को लेकर श्रमजीवी संगठन ने मनपा आयुक्त अशोककुमार रणखांब से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया।
बता दें कि कोंबडपाडा-संगमपाडा सहित आसपास के इलाकों की पेयजल समस्या के लिए मनपा ने टंकी बनाई थी। मनपा में इस का महापौर भी चुना गया, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च से बनी टंकी में पानी नहीं आया। पेयजल की समस्या दूर न होने पर नगरसेविका सविता कोलेकर ने 15 दिन पहले ही श्रमजीवी संगठन के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी दी थी। कोलेकर के पत्र को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था। उनके साथ श्रमजीवी संगठन के महासचिव बालाराम भोईर और अन्य लोग मौजूद थे। शहर अभियंता एल.पी. गायकवाड ने बताया कि पेयजल समस्या हल करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 4 महीने के अंदर सब ठीक हो जाएगा।