माहिरा खान की मानसिक स्थिति पर उठे सवाल, कश्मीर पर एक्ट्रेस ने किया था ट्वीट
जम्मू कश्मीर अब भारत का केंद्रशासित प्रदेश है. लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग भी कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने से पहले भारत ने में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए. अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट को बंद किया गया. कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया था.
जम्मू कश्मीर में नए हालात को लेकर पाकिस्तान भड़का हुआ है. वहां की सरकार बौखलाई हुई है. पाकिस्तानी सेलिब्रिटी भी ट्वीट पर ट्वीट करके भारत की आलोचना कर रहे हैं. थे. एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी एक ट्वीट कर कश्मीर के हालात पर चिंता जताई थी.
माहिरा ने ट्वीट कर लिखा कि जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं. #Istandwithkashmir #kashmirbleeds. एक्ट्रेस का ये ट्वीट भारतीय यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है.
एक यूजर ने लिखा- तुम क्यों इतना परेशान हो रही हो? कश्मीर हमारे भारत में है. दूसरे यूजर ने लिखा- रईस के बाद तुम्हारे भारत में काम करने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. इसकी वजह से तुम्हारी निराशा और मानसिक स्थिति को समझ सकती हूं. एक शख्स ने फनी ट्वीट करते हुए लिखा- बीबी अब तुम बॉलीवुड में मत आ जाना रोते हुए.
माहिरा पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- ये भारत और पाकिस्तान का मसला नहीं है, ये इंसानियत की बात है. निर्दोषों को मारा गया. माहिरा के ट्वीट पर भड़कते हुए एक यूजर ने लिखा- अपनी नाक भारत के आंतरिक मुद्दों में मत घुसाओ. तुम्हारे जैसे भिखारियों को अपने देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए.