Latest News

एलओसी पर पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम करते हुए सेना ने पांच से सात आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों को शनिवार को मार गिराया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इन शवों को लेने जाने का प्रस्ताव भेजा है। इसमें सेना ने पाकिस्तान से सफेद झंडे के साथ आने की बात कही है। हालांकि अभी तक पाक सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के केरन सेक्टर में जवानों ने हमले को नाकाम करते हुए इन्हें मार गिराया। ज्ञात हो कि पाक की बैट में पाक सैनिक और आतंकी दोनों होते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान ने घाटी में शांति को बाधित करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिशें कीं। इनमें एक बैट हमला भी था। घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया।
ज्ञात हो कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में 30 जुलाई को सीजफायर उल्लंघन की आड़ में घुसपैठ कर तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। इस बीच पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलाबारी कर घुसपैठ की कोशिशें कराई जा रही हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement