60 साल में दूसरी बार जुलाई में रेकॉर्ड बारिश
मुंबई : मायानगरी मुंबई में भले ही मॉनसून देरी से पहुंचा, लेकिन शुरुआत से ही जारी भारी बारिश के चलते जुलाई महीने में रेकॉर्ड स्तर पर बारिश दर्ज हुई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 60 सालों में यह दूसरी बार है, जब जुलाई महीने में 1400 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश के अच्छे स्पेल देखने को मिल सकते हैं। बारिश के आंकड़ों को लेकर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक मुंबई शहर में 43.4 और उपनगर में 65.1 एमएम बारिश दर्ज हुई। इन आंकड़ों को मिलाकर बुधवार तक पूरे जुलाई में होने वाली बारिश का आंकड़ा शहर में 1175.1 एमएम, जबकि उपनगर में 1464.8 एमएम जा पहुंचा है। मौसम विभाग पश्चिम भारत के उप महानिदेशक के.एस होसालिकर ने बताया कि जुलाई 1959 के बाद से लेकर अब तक यह दूसरी बार है, जब मुंबई में इतनी अधिक बारिश दर्ज हुई है। इससे पहले जुलाई 2014 में 1468.5 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। बता दें कि मुंबई में अब तक सीजन की 89 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
सामान्य से दोगुनी अधिक बारिश
मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई में सामान्यत: शहर में 686 और उपनगर में 799 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस साल जुलाई में सामान्य से करीब दोगुनी अधिक बारिश हुई है। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बारिश के करीब 4 अच्छे स्पेल के चलते कम समय में रेकॉर्ड बारिश हुई है।
मॉनसून लगभग 15 दिन की देरी से मुंबई पहुंचा था, लेकिन शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश के चलते कम समय में बारिश का ग्राफ ऊपर चला गया। मुंबई ठाणे और पुणे सहित राज्य के आंतरिक हिस्सों में भी अच्छी बारिश हो रही है। मराठवाडा और विदर्भ क्षेत्र में आने वाले दो से तीन दिनों में और भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
शनिवार को फिर तेज बारिश
महानगर में जारी बारिश का असर आगे भी रहेगा, हालांकि अब बारिश कम होगी। मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार, शुक्रवार तक मुंबई, ठाणे, पालघर इत्यादि इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जबकि शनिवार को फिर से तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से लाल रंग में जारी की गई है, जिसका मतलब है कि बारिश की संभावना प्रबल है और इसके लिए संबंधित विभाग तैयारी रखें।