मुंबई में एक ही टिकट से मेट्रो, लोकल और बसों में यात्रा जल्द
मुंबई : एक आदर्श शहर में पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल करने के लिए एक ही टिकट से काम चल जाता है। दुनिया के कई बड़े शहरों में ऐसा होता है, लेकिन मुंबई में इंटिग्रेटेड टिकट सिस्टम की यह व्यवस्था अभी प्लानिंग स्टेज पर है। हालांकि योजना की शुरुआत जल्दी हो जाएगी। मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी) की ओर से एक माह पहले परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि जल्दी ही इस पर मुहर लगने वाली है। इसके बाद टेंडर निकालकर काम शुरू हो जाएगा।
वॉलेट रीचार्ज की व्यवस्था
एमआरवीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इंटिग्रेटेड टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल होगा। इसका इस्तेमाल मुंबई मेट्रो, मुंबई लोकल और शहर में चलने वाली सार्वजनिक बसों के लिए हो सकता है। जिस साधन का इस्तेमाल करना हो, वहां लगे टर्मिनल पर कार्ड पंच करके टिकट ले सकते हैं। शुरुआत में वॉलेट की तरह इसमें पैसे रीचार्ज करने पड़ेंगे। परिणाम देखने के बाद डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सीधे पैसे कटने की सुविधा भी होगी। एमआरवीसी के अधिकारी ने बताया हमारे यहां कार्ड पंच करने के बाद बैलेंस रकम देखने की आदत है, इसलिए योजना की शुरुआत में वॉलेट रीचार्ज की व्यवस्था दी जाएगी।
स्टेशन पर लगेंगे गेट
इंटिग्रेटेड टिकट योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में सभी स्टेशनों पर एटीवीएम की तरह मशीनें लगाई जाएंगी। बसों में हैंडहेल्ड टर्मिनल दिए जाएंगे। इन पर कार्ड पंच करके टिकट प्राप्त किया जा सकता है। दूसरे चरण में रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो की तर्ज पर गेट लगाए जाएंगे। इन गेट पर कार्ड पंच करके यात्री आगे बढ़ सकते हैं, तब टिकट प्रिंटआउट लेने की जरूरत नहीं होगी। गेट लगने के बाद केवल अधिकृत यात्री ही स्टेशन परिसर में आ सकता है। भविष्य में चरणबद्ध तरीके से अभी की टिकटिंग प्रणाली को बंद कर दिया जाएगा।