Latest News

मुंबई : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसे महिला गिरोह का पर्दाफाश  किया है जो दो से चार लाख रुपये में बच्चों का सौदा करता था. इसके लिए उन्होंने बाकायदा दो टीमें बना रखी थीं. एक टीम अस्पतालों में गरीब मां-बाप की तलाश करती थी तो दूसरी टीम जरूरतमंदों को खोजकर सौदे को अंजाम देती थी.
चार महिलाएं सुनंदा मसाने, सविता सालुंखे, भाग्यश्री कोली और आशा जोसेफ बच्चों की सौदागर हैं. वे फर्जी करार करके नवजात बच्चों को दो से चार लाख रुपये में बेच देती थीं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इन्हें गिरफ्तार कर अब तक दो नवजात बच्चों को मुक्त कराया है.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक महिला अस्पताल की चौकीदार थी जो गरीब मजबूर मां की पहचान करती थी. दूसरी एक महिला आरोपी अस्पताल में नर्स का काम कर चुकी थी. आरोपी महिलाएं शातिर हैं और इनमें से एक पहले भी बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है.
80-वर्षीय डॉक्टर की गंदी करतूत : अपने ही स्पर्म से पैदा करवाता था निःसंतान महिलाओं के बच्चे
पुलिस को शक है कि आरोपी महिलाओं ने और भी बच्चों का सौदा किया होगा इसलिए पुलिस ने फोन नंबर जारी कर लोगों से बच्चा चोरी या बिक्री की जानकारी होने पर सूचित करने का आह्वान किया है.
बच्चे के शव को ले जाने के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस, मोटरसाइकिल पर ले गया मजबूर पिता
इस कहानी में सबसे हैरान करने वाली बात है कि भिवंडी में रहने वाले अमर देसाई ने तीन बेटियां होने के बाद भी तीन लाख 85 हजार रुपये में बेटा खरीदा था. इसके लिए उसने अपनी टैक्सी और बाकी की जमा पूंजी बेचकर पैसा चुकाया था. पुलिस ने अमर देसाई को भी मामले में आरोपी बनाया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement