Latest News

मुंबई : नायर अस्पताल की डॉक्टर पायल ताडवी की आत्महत्या के मामले में क्राइम ब्रांच के सामने गवाहों ने उस दिन की कहानी सुनाई है। उन्होंने बताया है कि घटना वाले दिन एक डिलिवरी ऑपरेशन के दौरान तीन आरोपी डॉक्टरों ने ताडवी को 'अयोग्य' बताया था। इससे पहले पुलिस के हाथ ताडवी का सूइसाइड नोट भी लगा है जिसमें उन्होंने तीनों आरोपियों का नाम लिया है और बताया है कि कैसे उन्हें जातिगत प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था। क्राइम ब्रांच के सामने तीन वॉर्ड बॉयज और दो नर्सों ने बताया है कि 22 मई को क्या हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है, 'उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिअटर में एक डिलिवरी के दौरान तीनों आरोपी डॉक्टर ताडवी के ऊपर चिल्लाई थीं। मरीज को रिकवरी रूम में भेज दिया गया, उसके बाद भी वे डॉ ताडवी को अयोग्य बताती रहीं।' हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि उन्होंने ताडवी को रोते हुए बाहर निकलते और हॉस्टेल रूम में जाते हुए देखा। वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं। 

घटना के पहले आरोपी ने किया था फोन 

ताडवी अपने कमरे में शाम 4 बजे के करीब पहुंचीं। उनके कॉल डीटेल से यह बात सामने आई है कि करीब 4:30 पर एक आरोपी डॉ हेमा आहूजा ने उन्हें फोन कर करीब 2 मिनट बात की। आहूजा का कहना है कि उन्होंने काम के सिलसिले में ताडवी को फोन किया था लेकिन पुलिस का मानना है कि फोन पर आहूजा ने फिर से ऐसा कुछ कहा होगा जिससे ताडवी ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुईं। 

मिला है सूइसाइड नोट 

बता दें कि आहूजा के अलावा डॉ भक्ति मेहारे और डॉ अंकिता खंडेलवाल को ताडवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फरेंसिक जांच में ताडवी के फोन से सूइसाइड नोट भी मिला है। पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों ने ताडवी का शव उनके कमरे से निकाले जाने के बाद सूइसाइड नोट गायब कर दिया। 

फोटो पर भी किया कॉमेंट 

पुलिस ने बताया है कि आत्महत्या से एक दिन पहले ताडवी अपने दोस्तों के साथ मोहम्मद अली रोड गई थीं। उन्होंने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं। उन तस्वीरों पर डॉक्टरों ने यह कॉमेंट किया कि दांत दिखाने की जगह लोगों को काम करना चाहिए। इस बारे में ताडवी ने अपनी मां से भी बताया। डॉ ताडवी के पति सलमान का कहना है कि पायल ने अपनी मां या उन्हें भेजने के इरादे से सूइसाइड नोट की तस्वीरें लीं लेकिन भेजा नहीं। क्राइम ब्रांच ने उनके हैंडराइटिंग सैंपल सलमान से लेकर एक्सपर्ट्स को भेजे हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement