Latest News

बेंगलुरु : मुंबई भले ही देश का सबसे महंगा शहर हो लेकिन वैश्विक स्‍तर पर देखा जाए तो यहां रहना अपेक्षाकृत काफी किफायती है। हाल ही में हुए सर्वे का कहना है कि मुंबई ग्‍लोबल कॉस्‍ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर 55वें स्‍थान से 12 पायदान नीचे गिरकर 67वें स्‍थान पर पहुंच गया है। ग्‍लोबल कंसल्टिंग एजेंसी मर्सर के ग्‍लोबल कॉस्‍ट ऑफ लिविंग सर्वे के मुताबिक, यह गिरावट इसलिए की गई क्‍योंकि जिन खाद्य पदार्थों को इसमें शामिल किया गया था उनमें महंगाई बढ़ने की दर 1.8 प्रतिशत थी जो अपेक्षाकृत धीमी है।

मुंबई अभी भी एशिया के टॉप आठ महंगे शहरों में 

दूसरी तरफ, मुंबई अभी भी एशिया के टॉप आठ और दुनिया के टॉप 20 शहरों में शामिल है जहां रहना सबसे अधिक खर्चीला है। इसके अलावा यहां रिहायशी मकानों की कीमतें भी दुनिया में सबसे ज्‍यादा हैं।  भारतीय शहरों में मुंबई के बाद नई दिल्‍ली (118), चेन्‍नै (154) का नंबर है। हालांकि नई दिल्‍ली और चेन्‍नै भी पिछले वर्षों के मुकाबले 10 से 15 पॉइंट गिरकर कुछ सस्‍ते हुए हैं। इस बीच, बेंगलुरु (179) और कोलकाता (189) पायदान पर भारत के सबसे कम खर्चीले शहरों में शामिल हुए हैं।  इस सर्वे में दुनिया के सभी पांचों महाद्वीपों के 209 शहरों को शामिल किया है। इनमें से हर एक में 200 आइटमों की तुलना की गई है। इनमें रहना, परिवहन, खाना, कपड़े, घर-गृहस्‍थी का सामान और मनोरंजन के साधन शामिल हैं।  सर्वे के मुताबिक, करंसी में उतार-चढ़ाव, महंगाई की दर वगैरह के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह से यह गिरावट आई है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement