KEM बनेगा महाराष्ट्र का पहला एम्स!
मुंबई: बीएमसी के केईएम अस्पताल को राज्य का पहला ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) बनाया जाएगा। इससे न केवल मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में होने वाले शोध को भी अंतरराष्ट्रीय प्लैटफॉर्म मिलेगा। बीएमसी प्रमुख अस्पतालों के डायरेक्टर डॉ. रमेश भारमल ने कहा कि केईएम को एम्स बनाए जाने से यहां कई तरह की नई सुविधाएं शुरू होने के साथ ही डॉक्टर और मरीज के अनुपात में भी काफी सुधार आएगा। बीएमसी से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एम्स का दर्जा मिलने के बाद केईएम को केंद्र सरकार से भी करीब 150 करोड़ रुपये की मदद मिलेगी। इससे नई सुविधाओं को शुरू करने, अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने से लेकर डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। केईएम बीएमसी का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां 50 से अधिक विभाग में सालाना 15 लाख से अधिक मरीज ओपीडी में देखे जाते हैं। केईएम अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार में एम्स का दर्जा काफी सहायक सिद्ध होगा। इससे केंद्रीय योजनाओं से जुड़ने में भी काफी आसानी होगी।