Latest News

मुंबई : रेल टर्मिनस पर यात्रियों से सामान का मनमाना शुल्क वसूलनेवाले कुलियों पर जल्द ही लगाम लगेगी। मध्य रेलवे ‘यात्री’ नामक एक ऐप तैयार करने में जुटी है। इस ऐप के जरिए रेल यात्री ऑनलाइन कुली बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था के बाद रेल यात्रियों के साथ ही कुलियों को भी लाभ होगा। साथ ही काम न होने से परेशान कुली की कमाई भी बढ़ेगी। ज्ञात हो कि मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन में कुल ३०० कुली हैं।
देशभर में हजारों कुलियों की रोजी-रोटी लोगों के सामान बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंचाने से चलती है। ऐसी स्थिति में यात्री सेवा में सुधार के साथ ही कुलियों की कमाई भी बढ़े, इसे लेकर मध्य रेलवे ऑनलाइन कुली बुकिंग योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत कुलियों को बायोमेट्रिक आई कार्ड भी जारी करने की दिशा में काम किया जा रहा है ताकि इस सुविधा का दुरुपयोग न हो सके। इस योजना के लागू होने से उन यात्रियों को काफी सहूलियत होगी, जो काफी सामान लेकर सफर पर निकलते हैं। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने एक ऐप बनाने की योजना बनाई है, जिसके माध्यम से कुली बुक किए जा सकेंगे। यह सिस्टम ओला-उबर की तरह ही काम करेगा। इसके माध्यम से यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, यात्रा के दौरान या फिर स्टेशन से कुली बुक कर सकेंगे। इसके तहत सामान और दूरी के मानक तय होंगे।
संजय मिश्रा नामक यात्री का कहना है कि अपने सामान को लेकर हम परेशान होते हैं पर कुली सौदेबाजी करते हैं, मनमाना पैसा मांगते हैं। यदि रेलवे ऐसा कोई ऐप बनाने जा रही है जिससे टिकट की तरह कुली भी बुक किए जा सकते हैं, तो यह बेहतरीन पहल होगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement