ठाणे में गुरुवार को कई हादसे
ठाणे: गुरुवार का ठाणे शहर के लिए हादसों भरा रहा। तेज हवा के चलते ठाणे स्टेशन के करीब एसटी स्टैंड परिसर में लगा विशालकाय होर्डिंग गिरा, तो एक इमारत की दसवीं मंजिल का प्लास्टर नीचे आ गिरा। दोनों घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ, लेकिन बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। शहर के नौपाडा परिसर में एक पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आया 50 वर्षीय व्यक्ति जख्मी हो गया। प्लास्टर गिरने और पेड़ गिरने से कई वाहनों को नुकसान हुआ है।
पहली घटना: ठाणे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर-दो के कल्याण की तरफ वाले छोर पर पुराना एसटी स्टैंड है। एसटी बस स्टैंड परिसर में बड़ी संख्या में विज्ञापन के होर्डिंग लगे हैं, इन्हीं में से एक सुबह करीब 11 बजे गिर गया। होर्डिंग का एक हिस्सा बिजली के तार में अटक गया था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि यहां लगे ज्यादातर होर्डिंग की हालत खस्ता है।
दूसरी घटना: स्टेशन से कुछ दूर स्थित मासुंदा तालाब के सामने स्थित पैराडाइज हाइट इमारत की दसवीं मंजिल के प्लास्टर का बड़ा नीचे गिरा। उसकी चपेट में आने से 5 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इमारत के झुकने के संदेह में लोग तुरंत इमारत के बाहर निकल गए थे। 27 साल पुरानी यह इमारत नाले के करीब बनी है, जिसमें 38 परिवार रहते हैं।
तीसरी घटना: नौपाड़ा परिसर के गोखले रोड पर स्थित कला मंदिर दुकान के सामने सड़क के किनारे स्थित पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। इस घटना में वहां से गुजर रहा अतुल पटेल को पैरों में चोट आई है। पटेल को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, संतोष वाघमारे की इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। शहर में दिनभर में 6 पेड़ गिर हैं।