अगले 24 घंटे में बढ़ेगी चक्रवाती तूफान वायु की तीव्रता
मुंबई : चक्रवाती तूफान वायु के कारण मौसम फिलहाल खराब बना रहेगा। अरब सागर के ऊपर बने तूफान के कारण मंगलवार शाम को भी तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। तूफान के रास्ते को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी गई है। खासकर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में यह तूफान और भी तीव्र होने वाला है।
अरब सागर में न जाएं मछुआरे
पूर्व मध्य अरब सागर और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मंगलवार और बुधवार को मछुआरों को न जाने की सलाह मौसम विभाग ने दी है। वहीं, दक्षिणपूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटों पर मंगलवार और उत्तर पूर्व अरब सागर और गुजरात के तट पर बुधवार और गुरुवार को नहीं जाने के लिए कहा गया है। जो मछुआरे पहले ही समुद्र में जा चुके हैं, उन्हें वापस बुलाया जा रहा है।
तेज हवाओं संग गुजरात पहुंचेगा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे में और तीव्र होने वाला है। यह तूफान 13 जून की सुबह पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात के तट को पार करेगा। इस दौरान 110-120 किमी/घंटा से लेकर 135 किमी/घंटा तक की रफ्तार की हवाएं चलेंगी। तूफान के मुंबई पहुंचने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इसके कारण तेज हवाएं और बारिश जरूर होगी।
गर्मी से राहत, तैयार बीएमसी
मुंबई को तेज बारिश से सोमवार को थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, बारिश और खराब मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट से कम से कम 11 विमानों को डायवर्ट किया गया। तेज बारिश से जहां लोगों को राहत मिली तो इसका असर रेल सेवा पर भी देखने को मिला। कई ट्रेनें देरी से चलीं। इस मॉनसून में लगातार तेज बारिश के दौरान मुंबईकरों को सड़कों पर पानी भरने के कारण होने वाली समस्याओं से परेशान न होना पड़े, इसके लिए बीएमसी नए तरीके से तैयारी कर रही है। अब ज्यादा पानी भरने से पहले ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का संदेश भेजा जाएगा। इसकी सूचना अस्थायी राहत स्थल, अस्पताल, फूड पैकेट और बस वालों को भी दी जाएगी।