Latest News

मुंबई : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने एक बार फिर हार का ठीकरा ईवीएम और चुनाव आयोग पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने जो ईवीएम और वीवीपैट रखी जाती है, उसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। गड़बड़ी उस मशीन में होती है जिससे मतगणना की जाती है। शरद पवार ने कहा कि जो वोट गिने जाते हैं, वे असल में दूसरी मशीन के होते हैं। उन्होंने कहा, हम अब इसकी तह तक जा रहे हैं और एक्सपर्ट्स, टेक्नीशन और विपक्षी नेताओं से बात करके इस बारे में चर्चा करेंगे।

तो लोग कानून हाथ में ले लेंगे

पवार ने आगे कहा, अगर लोगों को पता चलता है कि वे जो वोट डाल रहे हैं वह उनकी पसंद के उम्मीदवार को नहीं गया है, तो भले ही वे लोग इस समय शांत हैं। मगर ये लोग भविष्य में कानून हाथ में ले सकते हैं। हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए।

अजित पवार ने कहा, मुझे ईवीएम पर कोई संदेह नहीं

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ईवीएम पर अलग राय जाहिर कर चुके हैं। अजित पवार ने बीते महीने मतगणना से पहले था कि मुझे ईवीएम मशीन के कामकाज को लेकर कोई संदेह नहीं है। अजित पवार ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ की जा सकती तो वे पांच राज्यों में चुनाव नहीं हारते। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement