दुनिया को अलविदा कह चुके अपने फैन के लिए रणवीर सिंह ने शेयर किया पोस्ट
रणवीर सिंह की देश-विदेश तक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वैसे, तो फैन्स अक्सर अपने चहेते स्टार्स के लिए अपना प्यार जताते नजर आ जाते हैं, लेकिन इस बार रणवीर ने अपने एक फैन के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जताया है, लेकिन दुखद यह है कि अब वह फैन इस दुनिया में नहीं रहा। बता दें कि उनके इस फैन ने कुछ घंटों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रणवीर सिंह ने अपने इस फैन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फैन के साथ अपनी कई तस्वीरें का एक कोलाज पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने फैन की आत्मा की शांति की दुआ की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जतिन दुलेरा नामक यह शख्स रणवीर सिंह का बहुत बड़ा फैन था। खबर है कि अचानक सांस रुक जाने से बाथरूम में जतिन की मौत हो गई। जतिन की मौत की खबर आने के तुरंत बाद एक फिल्मी फटॉग्रफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर के साथ इस फैन की फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। यह खबर शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि जतिन अक्सर उन्हें ऐक्टर के लोकेशन को लेकर टिप दिया करता था। फटॉग्रफर ने बताया कि अपने पिता को बचपन में ही खो चुके जतिन का दो और छोटे-भाई बहन हैं। उनकी मां किसी सरकारी फर्म में काम करती हैं, जबकि जतिन एक बिल्डिंग में कार्यरत था, जो बांद्रा में फरहान अख्तर की ऑफिस के करीब है। उन्होंने बताया, 'जतिन मेरे फॉलोअर्स में से एक था जो उन्हें अक्सर सेलेब्स को लेकर मुझे टिप दिया करता था और कई बार उसने मुझसे स्टार्स के विडियो भी शेयर किए, जिसका क्रेडिट उसे कभी नहीं चाहिए था।' हालांकि, उन्होंने फटॉग्रफर्स से यह जरूर पूछा था कि क्या वह उन्हें जॉइन कर सकता है। उन्होंने लिखा है, 'हमेशा मुस्कुराते रहो जतिन, जैसा कि हमेशा करते थे। हम तुम्हें हमेशा मिस करेंगे। #rip @iamjatin_753. इस पोस्ट में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उनका अंतिम क्रिया मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा, जहां उनके करीब 700 फ्रेंड्स पहुंचेंगे।