युवती से छेड़छाड़ में बैंक कर्मी दबोचा, पीड़िता बोली- अश्लील मैसेज भेज करता था परेशान
गुरुग्राम शहर की एक निजी कंपनी में कार्य करने वाली युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले बैंक कर्मी के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे कई अश्लील मैसेज भी भेजे हैं। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-9 ए थाना पुलिस ने बुधवार की शाम को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में दीपक उर्फ दीपांशु नाम का युवक रहता है। वह एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग में नौकरी करता है। पड़ोस में रहने के कारण दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते हैं। उसने बताया कि आरोपी कई दिन से उसका पीछा कर रहा है। इसी दौरान पांच मई को आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके फोन पर अश्लील मैसेज भेजे। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे कर चुप करा दिया, लेकिन अब इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है।