Latest News

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एग्जाम पेपर लीक मामले मे सीबीआई ने आज तलाशी अभियान चलाया. जिसमें सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों को सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया.

आज सीबीआई ने 4 जगहों पर तलाशी ली. एसएससी पेपर लीक मामले के सिलसिले में दिल्ली की एक जगह और गाजियाबाद की तीन जगह शामिल रही. साथ ही सीबीआई ने इस सर्च अभियान के दौरान गुप्त दस्तावेजों को भी बरामद किया. इस सिलसिले में सीबीआई ने अक्षय कुमार मलिक, संदीप माथुर और धर्मेंद्र को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इन्हें आज से 10 जून तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया.

क्या है SSC पेपर लीक मामला

बता दें कि कंबाइंड ग्रेजुएट स्तर का एग्जाम दो भागों में आयोजित किया गया था. अगस्त 2017 में टियर-1 और फरवरी 2018 में टियर-2 के एग्जाम का आयोजन किया गया था. इस मामले में छात्रों का आरोप था  कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्र पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे.

इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की सीबीआई जांच करवाने का फैसला किया गया था. वहीं क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले देश के युवा छात्रों ने सड़क से लेकर दिल्ली में SSC के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया था. इस मामले की एफआईआर 22 मई 2018 को दर्ज की गई थी. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement