Latest News

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूढ़ा गांव में रहने वाली बच्ची 31 मई को घर से लापता हुई थी. बच्ची के परिवार वालों ने इसी दिन बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. लेकिन बच्ची की 31 मई को ही हत्या कर दी गई थी.

इस बात की जानकारी लोगों को तब लगी जब घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद एक कूड़े के ढेर के पास से कुछ कुत्ते लाश जैसी चीज को नोंचते देखा. इस जगह से बदबू आ रही थी. लोग जब नजदीक गए तो पता चला यहां बच्ची की लाश पड़ी है. पहले आशंका जताई जा रही थी कि ढाई साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है लेकिन बाद में अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी ने बयान दिया है कि बच्ची की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ है. इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जरिए हुआ है. यह मामला पूरी तरह से आपसी रंजिश का है. इस मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.

घटनास्थल पर मिली बच्ची की लाश दिल दहलाने वाली थी. बच्ची की आंखें बाहर निकली हुई थीं, और हाथ अलग पड़ा था. पुलिस की जांच में देरी के चलते बच्ची के परिवार वालों ने प्रोटेस्ट भी किया था. मामला फिलहाल शांत नहीं हुआ है और अब सोशल मीडिया पर लोग दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बच्ची के परिजनों ने एक आरोपी की पत्नी और उसके छोटे भाई को भी मामले में आरोपी बनाने की मांग की है. इस पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या आपसी रंजिश में हुई है. बच्ची के पिता ने मुख्य आरोपी को 40 हजार रुपये उधार दिए थे. आरोपी ने 35 हजार वापस कर दिए थे. बचे हुए 5 हजार रुपये के लिए दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement