जून के अंत तक एक बार फिर अयोध्या जाएंगे शिवसेना चीफ उद्भव ठाकरे
मुंबई : शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे जून महीने के अंत तक एक बार फिर अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। पार्टी की मीडिया सेल ने बुधवार को यह जानकारी दी। फाइनल तारीख की घोषणा आने वाले दिनों में हो सकती है। इससे पहले ठाकरे छह महीने पूर्व पहले परिवार समेत रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा चुके हैं। पिछले साल नवंबर में अयोध्या गए उद्भव ठाकरे ने वहां केंद्र सरकार से पूछा था कि वह कब राम मंदिर निर्माण तिथि की घोषणा करेगी। उन्होंने इस संबंध में पारित होने वाले किसी विधेयक को अपना पूरा समर्थन देने की भी बात कही थी। अपने अयोध्या दौरे के समय उद्धव ठाकरे ने वहां के साधु-संतों से भी मुलाकात की थी। उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'मैं यहां तारीख पूछने आया हूं। अटल जी की सरकार मिलीजुली थी, लेकिन आपकी सरकार तो ताकतवर है। यहां भी हमारे मित्र की सरकार है। मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, ये नहीं चलेगा। हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है, हमें बस राम मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी, पहले राम मंदिर कब बनाओगे इसकी तारीख बताओ।'