Latest News

मुंबई : कभी दोस्त-कभी दुश्मन बन चुके बीजेपी और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनावों की दोस्ती के बाद एक बार फिर से दुश्मनी के आसार बन रहे हैं। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के तहत सीट शेयरिंग फॉर्म्युले को लेकर दोनों दलों में अहसमति के स्वर उठने लगे हैं। महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री और सीनियर नेता चंद्रकांत पाटिल ने राज्य चुनावों के तहत बीजेपी-शिवसेना को 135-135 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्म्युला दिया है। कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में बाकी की 18 सीटें सहयोगी दलों को देने का प्रस्ताव सामने रखा गया है। शिवसेना के नेताओं ने इस 50:50 फॉर्म्युले को अस्वीकार करते हुए 144 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। 

चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग फॉर्म्युला देते हुए स्पष्ट कहा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने विधानसभा चुनावों में शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का वादा किया है। इस वक्त बीजेपी के 122 सिटिंग विधायक हैं, जबकि 8 निर्दलीय विधायकों को सपॉर्ट हासिल है। वहीं शिवसेना के 63 विधायक हैं। हमें केवल 5 सीटें अधिक मिलेंगी। सीएम के लिए देवेंद्र फड़णवील लोगों की नैचुरल चॉइस हैं और उद्धव ठाकरे के साथ उनके समीकरण भी काफी बेहतर रहे हैं। 

हालांकि शिवसेना नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनावों के पहले सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो चुकी थी। दोनों पार्टियों ने 144-144 सीटों पर लड़ने पर सहमति जताई थी। एक सीनियर नेता ने कहा, 'जिन छोटे दलों को सीट देने की बात हो रही है, वो बीजेपी के सहयोगी हैं, ना कि हमारे। बीजेपी को उन्हें अपने कोटे की सीटों में से हिस्सा देना चाहिए। 144 के फॉर्म्युले पर बात पक्की हुई थी, ऐसे में 135 की बात करने का कोई मतलब नहीं। बीजेपी, सहयोगी पार्टियों को अपने ही चुनाव चिह्न पर लड़ाना चाहती है। इसका मतलब है कि सहयोगी दलों की 18 सीट भी उन्हें ही मिलेगी और उनका टोटल शेयर 153 सीटों का हो जाएगा।  गौरतलब है कि 25 साल पुराना बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 2014 में टूट गया था। 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले दोनों दल एक साथ आ गए थे और विधानसभा में भी साथ ही लड़ने का फैसला हुआ था। लोकसभा में महाराष्ट्र की 48 सीटों पर बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ी। बीजेपी के खाते में 23 सीटें, जबकि शिवसेना के खाते में 18 सीटें आईं। इससे पहले विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के 140-140 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले पर भी सहमति बनने की खबरें आई थीं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement