Latest News

सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा शो छोड़े हुए लगभग 2 साल से ज्यादा हो गया है. इसके पीछे की वजह जगजाहिर है. दोनों की फ्लाइट में जबरदस्त लड़ाई हुई थी जिसके बाद दोनों कभी साथ नजर नहीं आए. हालांकि हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्विटर पर भारत फिल्म के लिए पूरी टीम के साथ सुनील को शुभकामनाएं दी थी और सुनील ग्रोवर ने भी कपिल के इस ट्वीट पर धन्यवाद कहकर अपनी प्रतिक्रिया दी. सुनील और कपिल कब काम करेंगे. यह आज हर कोई जानना चाह रहा है लेकिन सुनील ने इसे अब भगवान पर छोड़ दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि क्या वे कपिल के साथ काम करेंगे? इसके जवाब में सुनील ने सिर्फ दो शब्द कहे, उन्होंने कहा, भगवान जाने.  इसके अलावा सुनील ने अपने फ्यूजर प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की. सुनील ने बताया कि वे एक बेहतरीन टीवी शो का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें  टेलीविजन बहुत ज्यादा पसंद है. बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान और कटरीना कैफ कपिल के शो में भारत का प्रमोशन करने लिए पहुंचे थे. लेकिन उस दौरान सुनील नदारद रहे. इस बारे में जब सुनील से पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरा मन नहीं किया. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सुनील ग्रोवर ने कहा कि मेरा जाना कुछ ऐसा जरूरी भी नहीं था. जिस फिल्म में सलमान खान है, कटरीना कैफ है तो मुझे नहीं लगता कि आपको प्रमोशन के लिए किसी और एलिमेंट की जरूरत है और मेरा मन नहीं किया जाने का तो मैं नहीं गया.

गौरतलब है कि सुनील ने कपिल शर्मा के शो पर गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी जैसे किरदार निभाए हैं जिसे काफी पसंद किया गया. भारत फिल्म की बात करें तो सुनील इसमें सलमान खान के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है. इसमें कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स ने काम किया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement