21वीं सदी में आज भी लगती है यह प्रथा अजीबोगरीब
हम भले ही एक स्वतंत्र भारत के 21 वीं सदी में निवास कर रहे हैं लेकिन आज भी इस देश में कई जगहें ऐसी भी हैं जहां अंधविश्वास के कारण कई लोगों की जीवन बद से भी बद्त्तर हो गई है। वैसे कहने के लिए तो इस देश में सभी को एक समान अधिकार प्राप्त हैं चाहें वो लड़का हो या फिर लड़की लेकिन ऐसा होता नहीं है। वहीं आपको ये भी पता है कि आज की लड़कियां कहाँ से कहाँ पहुंच गयीं है, मगर वहीँ कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ की महिलाएं आज भी पुरुषों की पैरों की जूती बनी हुई हैं।
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहाँ आज भी महिलाएं अन्धविश्वास में जी रही हैं और वे सभी पानी पीने के लिए गिलास का प्रयोग नहीं बल्कि अपने पतियों के जूते से पानी पीती हैं। जी हां ये सुनकर शायद आपको विश्वास न हो रहा हो कि आज के जमाने में भला ऐसा कौन करता होगा लेकिन ये सच है। ऐसा नजारा आपको राजस्थान के भीलवाड़ा इलाके में देखने को मिलेगा।
भीलवाड़ा में बंकाया माता मंदिर नाम का एक बड़ा ही मशहूर मंदिर है जहाँ महिलाओं के साथ पुजारी भूत-प्रेत को भगाने के बहाने बड़ी ही क्रूरता के साथ पेश आते हैं अगर आप इस मंदिर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को देख लेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जी हां यहां आपको देखने को मिलेगा कि कैसे तांत्रिक पुजारी भूत प्रेत भगाने के नाम पर महिलाओं को मारते-पीटते भी हैं और शर्मनाक हरकत भी करते हैं। दरअसल ये पूजारी भूत भगाने के लिए उन महिलाओं के सर पर मर्दों के गंदे जूते रखकर कई किलोमीटर तक चलवाते हैं और उन्हें न चाहते हुए भी ऐसा करना पड़ता है।