दुकान पर शराब पीने से रोका तो दो युवकों ने लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीट कर दी हत्या
दुकान पर शराब पीने से मना करने पर क्रशर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मैकेनिक की लाठी, डंडों और रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार समीम और शब्बीर निवासी कौराली, सोहना दोनों भाई थे।
दोनों ही गढ़ी क्रशर जोन पर 10 वर्षों से किराए की दुकान लेकर मोटर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। क्रशर पर व्रिकम निवासी गांव गढ़ी जेसीबी चलाता है और रवि निवासी गांव लावन बतौर मुंशी के पद पर कार्यरत है। देर रात विक्रम और रवि शराब की बोतल लेकर शब्बीर की दुकान पर पहुंचे। इस दौरान शब्बीर अकेला था।
रवि और विक्रम चारपाई पर बैठकर शराब पीने लगे तो शब्बीर ने उनको वहां शराब पीने से मना कर दिया। जिस पर पहले तो उनकी आपस में कहासुनी हुई इसके बाद दोनों ने मिलकर लाठी और रॉड से शब्बीर को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान शब्बीर का भाई समीम वहां पहुंचा तो दोनों उसे देखकर भाग गए। इसके बाद घायल को उप नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मृतक के भाई समीम के बयान पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक शब्बीर के एक लड़का और लड़की हैं।
पुलिस ने समीम के बयान पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।