Latest News

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के करोड़ों फैंस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इससे पहले ही उसके लिए एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है। उन्हें यह चोट साउथेम्प्टन में अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में लगी।  चोट के बाद भारतीय कप्तान टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट के साथ दिखे। पैट्रिक ने सबसे पहले तो उनके अंगूठे पर दर्द निवारक स्प्रे किया और उसपर टेप लगा दिया। इस दौरान वह बर्फ से अंगूठे की सिकाई करते नजर आए। मैदान से बाहर जाते वक्त उनके हाथ में एक गिलास था, जिसमें बर्फ से भरा पानी था। इसमें विराट ने अपनी चोटिल उंगली डुबा रखी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विराट कोहली की चोट से संबंधित हालांकि अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह है कि मैच 5 जून को होना है और विराट के पास 3 दिन का वक्त है। उनकी और टीम के मेडिकल स्टाफ की पूरी कोशिश होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले विराट की चोट ठीक हो जाए। अगर विराट कोहली की चोट ठीक नहीं होती है तो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। एक तो इंग्लिश कंडिशन में एशियाई टीमें संघर्ष करती दिख रही हैं तो दूसरी ओर विराट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। उनके नहीं होने पर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन पर अतिरिक्त दबाव आ सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल के दौरान केदार जाधव चोटिल हुए थे। वह अब फिट हैं। हालांकि उन्होंने दोनों अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। दूसरी ओर, विजय शंकर भी चोट की वजह से न्यू जीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल पाए थे। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement