Latest News

मुंबई : राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गड्ढों के कारण होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदार व टोल ठेकेदार जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन सबके बावजूद वर्ष २०१८ के आंकड़ों को देखा जाए तो राज्य में ५५२ सड़क दुर्घटनाएं गड़बड़ गड्ढों के कारण हुई थीं। जिसमें ११६ लोगों की मौत हो गई थी और ५४८ लोग घायल हो गए थे। आंकड़ों का आंकलन करें तो हर माह गड्ढों से ४६ सड़क हादसे होते हैं। वर्ष २०१८ में नई मुंबई में गड्ढों के कारण कुल ११ सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं। जिसमें २५ लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह नंदूरबार में गड्ढों से वर्षभर में १८ दुर्घटनाओं में ७३ लोगों की मौत और ६२ लोग घायल हो चुके हैं जबकि गडचिरोली में १७ दुर्घटनाओं में ९ मौत और २३ घायल, सोलापुर में २८ दुर्घटनाओं में १०५ मौत और ८२ घायल, पुणे ग्रामीण में १०५ दुर्घटनाओं में १० मौत १९ घायल, बुलढाणा में ३० दुर्घटनाओं में ८० मौत ८२ घायल, नांदेड में ५ दुर्घटनाओं में १८ लोगों की मौत और ३२ लोग घायल, नागपुर उपराजधानी में १११ दुर्घटनाओं में ६ मौत १२८ लोग घायल और लातूर में १९ सड़क दुर्घटनाओं में ४९ लोगों की मौत हो गई थी और ६४ लोग घायल हो गए थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement