जापान में बच्चों पर चाकू से हमला, दो की मौत
जापान के कावासाकी शहर में एक हमलावर ने बस का इंतज़ार कर रहे स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और कम-से-कम 16 लोग घायल हैं. पुलिस ने हमले में एक लड़की के मारे जाने की पुष्टि की है. संदिग्ध ने गिरफ़्तारी से पहले अपनी गर्दन पर भी चाकू हमला किया. रिपोर्टों के मुताबिक अब उसकी मौत हो गई है. हमले का मक़सद अभी स्पष्ट नहीं है. सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक पुलिस को मौके से दो चाकू बरामद हुए हैं. कावासाकी अग्नीशमन विभाग के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि हमले के बारे में पहली कॉल स्थानीय समयानुसार सुबह 07.44 बजे की गई थी. एक चश्मदीद ने एनएचके से कहा, "मैंने बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति को रक्तरंजित देखा. स्कूली बच्चे भी सड़क पर पड़े थे. ये एक शांत जगह है. यहां इस तरह का दृश्य देखना परेशान करने वाला है." स्थानीय चैनलों पर प्रसारित रिपोर्टों में आपात दलों को मौके पर टेंट लगाते हुए और घायलों का वहीं इलाज करते हुए दिखाया गया है. जापान में दुनिया के ऐसे देशों में गिना जाता है जहाँ हिंसक घटनाएँ बेहद कम होती हैं, लेकिन हाल के सालों में वहाँ ऐसी घटनाएँ हुई हैं जिनमें चाकुओं से हमले हुए हैं. 2016 में एक मानसिक रोग चिकित्सालय में एक पूर्व कर्मचारी ने 19 लोगों पर चाकू से हमला किया था. हमले के दौरान हमलावर ने कहा था कि वो चाहता है कि मानसिक बीमार ख़त्म हो जाएं. 2008 में एक व्यक्ति ने टोक्यो में लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था. इस हमले में भी सात लोग मारे गए थे.