सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड बनेंगे: Tara Sutaria
चंद महीने पहले ऐसी खबरें आई थीं कि स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ घूमते हुए भी देखा गया था। लेकिन हाल ही में तारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह सिंगल हैं। पर लगता है कि अभी भी लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि सिद्धार्थ और तारा के बीच कुछ नहीं है। तभी तो बीच-बीच में दोनों के अफेयर के चर्चे उड़ते रहते हैं। अब हाल ही में फिर से ऐसा ही हुआ और तारा से पूछ लिया गया कि क्या वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं? रिपोर्ट्स के अनुसार, तारा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सिद्धार्थ एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड बनेंगे। लगता है कि अब तो उन लोगों को जवाब मिल गया होगा जो यह जानने को बेताब थे कि तारा सुतारिया और सिद्धार्थ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं। वैसे इन दिनों तारा सुतारिया बेहद खुश हैं। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक चल रही है और इसमें तारा की स्किल्स को भी काफी सराहा गया। इसी का नतीजा है कि अब उनके पास दो-दो फिल्मों के ऑफर हैं। तारा मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी होंगी। इसके अलावा तारा सुतारिया तेलुगु भाषा की हिट फिल्म 'RX 100' में भी दिखेंगी। इस फिल्म के जरिए सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी बॉलिवुड डेब्यू करेंगे।