Alia Bhatt ने शुरू की सड़क 2 की शूटिंग, पोस्ट किया इमोशनल मेसेज
आलिया भट्ट ने फिल्म सड़क 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बारे में फैन्स को बताते हुए उन्होंने खास फोटो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने इमोशनल मेसेज भी लिखा। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि वह अपने डायरेक्टर पिता महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर कितनी नर्वस हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें सड़क 2 की शूटिंग के पहले दिन के पहले सीन का क्लैप दिखाई दे रहा है। फोटो के साथ ऐक्ट्रेस ने लिखा, यह जो क्लैप पकड़े हैं मेरे पिता हैं और अब मेरे डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने आगे शूट शुरू होने पर उन्हें कैसा फील हो रहा है इस बारे में बताया, सच बताऊं तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं। आलिया ने आगे लिखा, 'मुझे छोटे चूहे जैसा महसूस हो रहा है जो खूबसूरत, बड़े और इमोशनल पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं टॉप पर पहुंच पाऊंगी और अगर गिर जाऊं तो फिर से खड़ी हो जाऊं। चढ़ना मुश्किल काम है लेकिन मैंने जो भी देखा है या सुना है उससे मुझे पता है कि हर कदम या गलत कदम व्यर्थ नहीं जाएगा।' पिता के साथ पहली बार काम करने जा रही आलिया ने आगे अपने परिवार के साथ सपनों और फिल्म की ओर नया कदम बढ़ाने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया।
बता दें कि, सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ ही आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में हैं। वहीं गुलसन ग्रोवर और मकरंद देशपांडे भी इसमें अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।