खजुरिया टँक रोड के झोपडों पर तोड़क कार्रवाई, पुनर्वसन की मांग
मुंबई, दिनांक १८ मई २०१९ को खजुरिया टँक रोड, रेलवे लाईन, गांधी नगर झोपड़पट्टी के सामने वेस्टर्न रेलवे और एमआरवीसी द्वारा हर्बर लाईन के विस्तारीकरण में बाधक बन रहे झोपड़ों पर तोड़क कार्रवाई की गई, इस तोड़क कार्रवाई में पिछले कई वर्षों से रह रहे झोपड़ा वासी बेघर हो गए, वहीं खजुरिया टँक रोड रहिवाशी संघ की ओर से एमएमआरडीए आयुक्त, सांसद गोपाल शेट्टी व अन्य संबंधित विभागों से पुनर्वसन की मांग काफी समय से की जा रही थी, इस संबंध में पत्र व्यवहार करने के बावजूद उन्हें कोई सार्थक जवाब नहीं मिला ऐसा यहां के रहिवाशियों का कहना है।
रहिवाशियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हम इस जगह पर पिछले कई वर्षों से रह रहे थे, जहां बिना किसी नोटिस के तोड़क कार्रवाई करके झोपड़ावासियों को बेघर कर दिया और उन्हें सड़क पर दिन गुजारने पर मजबूर किया गया है। इस तोड़क कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बल और झोपड़ावासियों में काफी तू-तू मैं-मैं का माहौल रहा, वहीं एक महिला के बेहोश होने की भी खबर सूत्रों से मिली है।