महाराष्ट्र सरकार सूखे से निपटने में नाकाम:-चव्हाण
मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सूखे से निपटने पर महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। चव्हाण का कहना है कि राज्य में सूखे से निपटने के के लिए प्रभावी उपाय करने में सरकार पूरी तरह से असफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा कि फडणवीस को अपने वातानुकूलित ऑफिस से बाहर निकलना चाहिए। उन्हें तकनीक के इस्तेमाल को छोड़कर सूखा राहत उपायों को देखना चाहिए।
चव्हाण ने कहा कि सीएम 'ऑडियो ब्रिज' तकनीक का हवाला दे रहे थे जिसके जरिए फडणवीस अपने मोबाइल फोन पर सूखे के बारे में अपडेट लेते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने बार कोडिंग और पशुओं की टैगिंग के लिए मवेशी कैंपों को खास कंपनी द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर के प्रयोग को जरूरी बनाने के लिए भी फडणवीस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य में सूखे की समस्या बहुत गंभीर है और फडणवीस सरकार द्वारा सही से योजना नहीं बनाने के कारण लोग इसका अंजाम भुगत रहे हैं।