ऐक्शन में आई पुलिस, छह घंटे में बरामद हुई बच्ची, आरोपी हिरासत में
भिवंडी : भिवंडी में बुधवार रात तीन वर्ष की एक लड़की का अपहरण करके फरार अपहरणकर्ताओं को भोईवाड़ा पुलिस ने छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बदलापुर के पास आरोपी को पकड़कर पुलिस ने उनकी चंगुल से लड़की को मुक्त कराकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार देऊनगर स्थित मोहम्मद अली कंपाउंड में बुधवार रात लगभग 9 मोहम्मद इरशाद अंसारी की तीन साल की बेटी आलिया घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच उनका परिचित अब्दुल कलाम चौधरी उसे अंडा खिलाने के बहाने चौराहे तक ले गया।
काफी देर के बाद भी जब चौधरी वापस नहीं आया तो पिता ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में रात 11 बजे उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने पुलिस की पांच टीम बनाकर कल्याण और डोंबिवली आदि पुलिस स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदलापुर पश्चिम में आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने आलिया को उसके चंगुल से मुक्त कराकर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।