यह वादों का नहीं इरादों का चुनाव है: मोदी
मुंबई : बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य वर्ग की जमकर तारीफ की और मुंबई पुलिस की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने मुंबई के मछुआरों, काली-पीली टैक्सी वालों का आभार माना। चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस के खाते में कम सीटों के मिलने का रेकॉर्ड था और अब यह पार्टी कम सीटों पर चुनाव लड़कर रेकॉर्ड कायम कर रही है। मोदी ने कहा, चर्चा है कि कांग्रेस 44 से आगे बढ़ेगी या फिर 40 तक सिमट जाएगी। पीएम की रैली में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी नजर आए। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये वादों का नहीं, बल्कि इरादों का चुनाव है। इस चुनाव में एनडीए 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। देश का यूथ 1947 की तरफ नहीं, 2047 की तरफ देखता है, जब भारत आजादी के 100 वर्ष मनाएगा। जिन दलों, जिन नेताओं की सोच पिछली सदी की है, वो 21वीं सदी के युवा की नब्ज नहीं समझ सकते हैं। यह चुनाव सिर्फ एक सरकार चुनने के लिए नहीं है, ये भारत की दिशा तय करने का चुनाव है। यह विकल्प का चुनाव नहीं, संकल्प का चुनाव है। हमारी संस्कृति और हमारा सामर्थ्य ही तो हमारी शक्ति है, जिसके दम पर हम विश्व की अहम ताकत बनने की बात करते हैं।
शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में महाराष्ट्र को शिवाजी, महात्मा फुले और आंबेडकर के साथ शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का नाम लिया, तो काफी समय तक तालियां बजती रहीं। जब प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उद्धव ठाकरे को अपना छोटा भाई बताया, तब भी बहुत तालियां बजीं। मोदी ने अपने नामांकन भरने के दौरान उद्धव ठाकरे के वाराणसी में उपस्थित रहने के लिए सार्वजनिक रूप से आभार जताया।