Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के हमले लगातार झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने अब उन पर ब्रह्मास्त्र चलाने का फैसला किया है। पार्टी रमेश किनी मर्डर केस के जरिये ठाकरे पर हमलावर होने का प्लान बना रही है। बता दें कि रमेश किनी की हत्या के आरोप में राज ठाकरे आरोपी थे लेकिन बाद में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया था। 

ठाकरे के खिलाफ हथियार तलाश रही पुलिस 

इसके अलावा बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के साथ पार्टनरशिप में कोहिनूर मिल्स खरीदने को भी ठाकरे के खिलाफ हथियार बना सकती है। बीजेपी का प्लान है कि ठाकरे के इतिहास पर एक विडियो रिलीज कर उनके पीएम नरेंद्र मोदी पर किए जा रहे हमलों का जवाब दे। सूत्रों के मुताबिक प्रचार के आखिरी दिन यह विडियो रिलीज किया जा सकता है। अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि कौन से मुद्दों को शामिल करना है और किनको नहीं।

संदिग्ध हालात में किनी की मौत 

बता दें कि दादर में रहने वाले रमेश किनी की मौत 1996 में संदिग्ध हालात में हो गई थी। लापता होने के कुछ दिन बाद उनका शव पुणे के एक थिअटर में पाया गया था। उनके गायब होने से पहले उन्होंने लक्ष्मी निवास बिल्डिंग में स्थित फ्लैट को खाली करने से इनकार कर दिया था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनका मकान मालिक राज ठाकरे का दोस्त था और वह उन पर घर से निकलने का दबाव बना रहा था। हालांकि, ठाकरे को केस में आरोपों से बरी कर दिया गया था। 

ठाकरे के हमलों से बीजेपी में खलबली 

पिछले कुछ हफ्ते में ठाकरे ने कई रैलियों में बीजेपी सरकार पर लोगों को निराश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आरोपों में फैक्ट्स, आंकड़ों, अखबारों की रिपोर्ट्स, ऑडियो-विडियो क्लिप्स का इस्तेमाल किया जिससे बीजेपी में खलबली मच गई। उनकी रैलियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही हैं। 

कांग्रेस-एनसीपी को फायदा 

अभी तक बीजेपी के पास ठाकरे को जवाब देने का सही तरीका नहीं मिला है, जिसका फायदा कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को हो रहा है। यहां तक कि मंगलवार को ठाकरे ने एक रैली में उस परिवार को स्टेज पर लाकर खड़ा कर दिया था, जिसकी तस्वीर पीएम मोदी के एक फैन पेज पर सरकारी स्कीम का लाभार्थी बताकर चलाई जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि परिवार ने फेसबुक पर फोटो शेयर किया था जिसे बीजेपी आईटी सेल ने बिना परिवार की जानकारी के इस्तेमाल कर लिया था। 

एमएनएस प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा है कि बीजेपी को ठाकरे के आंकड़े पेश करने से झटका लगा है। उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को जवाब देंगे अगर जरूरत होगी। यह बौखलाहट में उठाए गए कदम हैं। हमारे खिलाफ आरोप लगाने की जगह बीजेपी को राजासाहेब के सवालों के जवाब देने चाहिए।' 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement