Latest News

मुंबई : मालाड के नागरिकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल के अंत तक एक नया 60 फीट चौड़ा और 550 मीटर लंबा रोड मिलने जा रहा है, जिसे शंकर लेन मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। यह नया रोड सीधे मालाड शंकर लाइन से मालाड लिंक रोड वलनाई मेट्रो स्टेशन के पास जोड़ेगा। मनपा मुंबई पी/नॉर्थ वार्ड ने यहां की ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। पी/नॉर्थ के सहायक मनपा आयुक्त कुंदन वलवी ने बताया कि इस रोड के बन जाने से मालवणी, जनकल्याण नगर और लालजी पाड़ा से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार होगा।

इस परियोजना से मार्वे रोड, मालाड सब-वे जैसे इलाकों पर ट्रैफिक का दबाव भी घटेगा और लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही बरसात के समय सापुर पाड़ा इलाके में होने वाली पानी भराव की समस्या भी काफी हद तक सुलझेगी। पी/नॉर्थ के कार्यकारी अभियंता मंदार चौधरी ने जानकारी दी कि यह प्रोजेक्ट तीन फेज में पूरा किया जाएगा। इसके लिए कुल 357 घर हटाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 110 झोपड़ियां तोड़ी जा चुकी हैं। बाकी का काम भी तेजी से चल रहा है। जिन लोगों की झोपड़ियां हटाई गई हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement