शाहपुर: भारंगी नदी में डूबे युवक का शव चार दिन बाद मिला
शाहपुर: आसनगांव में भारंगी नदी में डूबे युवक सार्थक कोली का शव चार दिन बाद खोजी दल ने बरामद कर लिया। इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार को शाहपुर में भारंगी नदी में डूबे 90 वर्षीय व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। कल्याण निवासी सार्थक कोली (17) डिप्लोमा के दूसरे शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश लेने के लिए बुधवार को जोंधले कॉलेज आया था। हालांकि, प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ आसनगांव में भारंगी नदी में तैरने चला गया था।
जलस्तर का अनुमान नहीं होने के कारण सार्थक पानी में डूब गया। शुक्रवार को कलंभे निवासी दत्तात्रेय रोकड़े (90) शाहपुर के पास बहने वाली भारंगी नदी में डूब गए। इस बीच, सम्राट राधा (21) माहुली किले के तल पर झरने के नीचे नहर में डूब गए क्योंकि जलस्तर का अनुमान नहीं था। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उनका शव बाहर निकाला गया। हालांकि सार्थक और दत्तात्रेय के शवों की तलाश जारी है। सार्थक का शव चार दिन बाद शनिवार को मिला। जबकि दत्तात्रेय रोकड़े की तलाश अभी भी जारी है, शाहपुर पुलिस ने बताया। इन तीनों घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया है।