Latest News

   आवेदन करने वाले आवेदकों के घरों के लिए लकी ड्रा घोषित किए जा रहे हैं. सभी घरों के लिए लकी ड्रा घोषित होने के बाद शाम 6 बजे के बाद सभी विजताओं के नाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइड housing.mhada.gov.in पर अपडेटेड कर दिए जाएंगे.म्हाडा ने जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी  घोषित हो रहे  हैं. वे मुंबई के अलग लग इलाकों में घर बनकर तैयार हैं. जिन घरों को लाकी ड्रा ख़त्म होने के बाद डिपॉजिट भरने के बाद पजेशन देने की प्रकिया शुरू होगी.

  • पहाड़ी गोरेगांव
  • एंटॉप हिल - वडाला
  • कोपरी पवई
  • कन्नमवार नगर - विक्रोली
  • शिवधाम कॉम्प्लेक्स - मालाड
  • म्हाडा द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल चार आय वर्ग रखे गए हैं.  जिसमें जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच है, वे एलआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं. जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, वे एमआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं.म्हाडा मुंबई बोर्ड की को इस साल 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1,13,811 आवेदकों ने जमानत की राशि भरा है. जिन घरों के लिए लकी ड्रा म्हाडा की तरफ से आज घोषित होने जा रहे हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement