मुंबई में म्हाडा हाउसिंग स्कीम में आवेदन करने वाले आवेदकों के घरों के लिए आज लकी ड्रा घोषित
- पहाड़ी गोरेगांव
- एंटॉप हिल - वडाला
- कोपरी पवई
- कन्नमवार नगर - विक्रोली
- शिवधाम कॉम्प्लेक्स - मालाड
- म्हाडा द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल चार आय वर्ग रखे गए हैं. जिसमें जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच है, वे एलआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं. जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, वे एमआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं.म्हाडा मुंबई बोर्ड की को इस साल 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1,13,811 आवेदकों ने जमानत की राशि भरा है. जिन घरों के लिए लकी ड्रा म्हाडा की तरफ से आज घोषित होने जा रहे हैं.