मुंबई के साकीनाका इलाके से एक ड्राइवर ने अपने मालिक के 16 लाख उड़ा लिया पुलिस ने हिरासत में लिया
मुंबई के साकी नाका थाना क्षेत्र का है. इसी इलाके में इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाले कारोबारी प्रकाश राउत बीते 5 दिन पहले अपने ड्राइवर के साथ पैसे की वसूली कर घर लौटे थे. कारोबारी घर चले गए और ड्राइवर करीब साढ़े 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
जब मालिक को पता चला तो उसके होश उड़ गए और उसने साकी नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई. मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद सर्विलांस के माध्यम से बांदा के शहर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके से आरोपी युवक तुलसी पटेल को गिरफ्तार कर लिया.
युवक 4 साल से मुंबई में रहकर कारोबारी की गाड़ी चलाता था. मुंबई पुलिस ने बांदा के CJM कोर्ट में पेश करके आरोपी की ट्रांजिट रिमांड मांगी है. इस बात की पुष्टि मुंबई पुलिस के टीआई राजेन्द्र नगौरी ने की है. रिमांड के बाद पुलिस युवक को पूछताछ के लिए मुंबई ले जा सकती है.
मुंबई पुलिस द्वारा बताया गया है कि युवक मुंबई से किसी कारोबारी का पैसा लेकर भागा है. ट्रांजिट रिमांड दाखिल मांगी गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई से 4 से 5 पुलिसकर्मी आए थे.