Latest News

  भाजपा ने एकनाथ शिंदे की सरकार को समर्थन देगी. इस अवसर पर एकनाथ शिंदे के राजनीतिक और व्यक्तिगत सफर पर एक नजर डालें. एकनाथ शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को हुआ था. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सतारा में जावली तालुका के मूल निवासी हैं. वह यहां के मराठा समुदाय से संबंध रखते हैं. उनका परिवार आजीविका कमाने के लिए सतारा से मुंबई के पास ठाणे में आकर बस गया था. एकनाथ शिंदे ने मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज ठाणे में 11वीं तक पढ़ाई की है. राजनीति में आने से पहले वह अपने परिवार की मदद करने के लिए ऑटो रिक्शा चलाते थे.
इस दुर्घटना ने झकझोर कर रख दिया था शिंदे को
2 जून 2000 की बात है, जब एकनाथ शिंदे के 11 वर्षीय बेटे दिपेश और 7 वर्षीय बेटी शुभादा उनके गांव के पास झील में बोटिंग के लिए गए थे. नाव पलटने से दोनों की झील में डूबने के कारण मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद वह कई महीनों तक डिप्रेशन में रहे. उस समय आनंद दीगे ने उन्हें भावनात्मक समर्थन दिया. शिंदे के एक बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे एक ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं और वह साल 2014 से ही राज्य की कल्याण लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह यहां से दोबारा चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे.
शिंदे का राजनीतिक सफर
शिंदे का राजनीतिक सफर 1980 के दशक में शुरू हुआ था. उन्हें उस समय ठाणे के शिवसेना अध्यक्ष आनंद दीघे ने राजनीति में अवसर दिया था. साल 2001 में दीघे के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को एकनाथ शिंदे ने ही आगे बढ़ाया. साल 2004 से अब तक वह चार बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement