Latest News

महाराष्ट्र में सरकार जाने से पहले उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस का आयुक्त विवेक पनसालकर को बनाया है। निवर्तमान सीपी संजय पांडे गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उद्धव सरकार की सहयोगी दल MVA के तरफ से यह फैसला तब आया जब महाराष्ट्र के राज्यपाल उद्धव सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने 2018 में, विवेक फनसालकर को ठाणे के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था, जो परमबीर सिंह के उत्तराधिकारी थे, तब उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था) के रूप में मुंबई में तैनात किया गया था। इस नियुक्ति से पहले, पनसालकर 2016 से मुंबई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक थे। 1989 बैच के अधिकारी, पनसालकर ने पहले 2008 में ठाणे में काम किया था, जब उन्होंने दो समुदायों के बीच एक सप्ताह से चल रहे दंगों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement