विमान के एक पंखे में आग लग गई दिल्ली जा रही इस विमान को पटना हवाईअड्डे पर लैंड कराया गया है
रिपोर्ट के मुताबिक, ये विमान पटना के जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के पश्चात् इस विमान के एक पंखे में आग लग गई। आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा।
लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की खबर तत्काल पटना पुलिस को दी। तत्पश्चात, इस घटना की खबर हवाईअड्डे को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया। वहीं ताजा खबर में DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने कहा है कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की चपेट में एक पक्षी आ गया। तत्पश्चात, हवा में ही विमान का एक इंजन बंद हो गया। इसके बाद विमान की इमरजैंसी लैंडिग कराई गई। कहा जा रहा है कि पहले तय किया गया कि इस विमान को बिहटा एयरफोर्स पर लैंड कराया जाएगा, किन्तु फिर इस विमान को पटना के जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ही लैंड कराया गया। पटना के कलेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि आग की घटना के बीच तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। इंजीनियरिंग टीम इस घटना की जांच कर रही है।