Latest News

  महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनंजय मुंडे को माइनर अटैक आया है. इसके बाद उनको ब्रिज कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसी बीच उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जल्द ही ब्रिज केंडी अस्पताल पहुँच रहे हैं. हमें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है.

धनंजय मुंडे, दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. उन्होंने अपने सियासी करियर की शुरुआत बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़कर की थी. साल 2012 में उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और एनसीपी से जुड़ गए. 2014 में उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया गया. उसी साल उन्होंने विधान सभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन अपनी चचेरी बहन और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा से चुनाव हार गए. 2019 में बीड की परली सीट से उनका मुक़ाबला फिर एक बार पंकजा मुंडे से हुआ और इस बार वे चुनाव जीत गए.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement