Latest News

पालघर, पालघर जिला प्रशासन ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों के लिए पुलिस विभाग को २७ नए वाहन उपलब्ध कराए हैं। वसई-विरार पुलिस को १३ चारपहिया वाहन तो पालघर जिला पुलिस को १४ वाहन दिया गया। पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त कर राज्य को अपराधमुक्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। चाहे कोरोना महामारी से लड़ाई हो, कानून व्यवस्था, किसानों को राहत और प्रशासन के कामों से प्रसन्न लोगों ने जय-जयकार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महाविकास आघाड़ी सरकार की सराहना की है। देश ही नहीं विदेशों में भी सरकार की प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि पुलिस विभाग इन वाहनों का उपयोग अपराध को नियंत्रण करने के लिए करेगा, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। पालक व कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि राज्य सरकार जनहित के कार्यों को लेकर वचनबद्ध है। प्रदेश अपराध मुक्त हो, आम जनमानस भयमुक्त रहे इसलिए पुलिस प्रशासन को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराना भी सरकार की जिम्मेदारी है।
तत्काल सेवा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा डायल ११२ नंबर शुरू किया गया है जबकि उपचार हेतु डायल १०८ नंबर चालू है। अब इन नंबरों पर डायल करते ही पुलिस व एंबुलेंस ५ से १० मिनट में आम जनमानस तक पहुंच जाएगी। पालघर जिला नियोजन समिति (डीपीडीसी) गतिमान सेवा के लिए सराहनीय योगदान कर रही है। पालघर जिले के पालक मंत्री व कृषि मंत्री दादाजी भुसे, शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित, विधायक रवींद्र फाटक, श्रीनिवास वनगा, सुनील बुसारा, जिला परिषद अध्यक्षा वैदेही वडान, जिलाधिकारी माणिक गुरसल, पुलिस अधीक्षक दत्रात्रय शिंदे व सभी पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement