Latest News

लखनऊ, लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदनेवालों को उनका धन वापस नहीं करने के मामले में बुधवार को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने वॉरंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख २२ नवंबर नियत की है। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी पर अपने पैंâ‍स का दिल तोड़ने का आरोप लगा है।
दारोगा फिरोज खान ने १४ अक्टूबर २०१८ को इस सिलसिले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सपना के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी बनाया गया था। मुकदमे में आरोप है कि सपना चौधरी को १३ अक्टूबर २०१८ को स्मृति उपवन में कार्यक्रम पेश करना था। इसके लिए ३०० रुपये प्रति टिकट की दर से टिकट बेचे गए थे। कार्यक्रम के लिए स्मृति उपवन में हजारों की संख्या में लोग आए थे लेकिन जब सपना रात १० बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं तो भीड़ ने टिकट का धन वापस देने की मांग को लेकर हंगामा किया था। हालांकि उन्हें पैसे वापस नहीं किए गए। अदालत इस प्रकरण में मामला खत्म करने के अनुरोधवाली सपना चौधरी की याचिका को पहले ही खारिज कर चुकी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement