Latest News

पनवेल, भाजपा की एक नगरसेविका लीना गरड को पार्टी से ६ साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए नगरसेविका ने कहा कि मेरा निलंबन भाजपा ने नहीं बल्कि ठाकुर एंड कंपनी ने किया है। निलंबन से पहले मुझे किसी भी प्रकार का नोटिस भी नहीं दिया गया था। किसी को भी पार्टी से निकालने से पहले उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। लेकिन मुझे ऐसा नोटिस नहीं दिया गया। मेरे मामले में ठाकुर एंड कंपनी ने ऐसा कुछ न करके अचानक पत्रकारों को बुलाकर बोल दिया कि हमने लीना गरड को पार्टी से निकाल दिया है। मुझे तीन दिन बाद पोस्ट से पत्र आया जिसमें लिखा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आपको पार्टी से निकाला जाता है। लीना गरड ने चुनौती देते हुए कहा कि वे मुझे बताएं कि मैंने पार्टी के विरोध में क्या किया है? भाजपा मतलब ठाकुर एंड कंपनी नहीं है। पार्टी परिवार से बड़ी है, भाजपा को ठाकुर परिवार की कंपनी बना दिया गया है। लीना गरड ने कहा कि मैं पनवेल महानगरपालिका द्वारा लोगों पर थोपे गए टैक्स का विरोध करती रहूंगी, जिसे जो करना है करता रहे। कुछ दिन में ही कोर्ट का पैâसला आनेवाला है, जहां जनता की विजय होगी।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement