Latest News

मुंबई, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ ड्रग्स पेडलर्स तथा अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के आरोप लगाने के बाद भी आरोपों की शृंखला अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने जारी रखी है। अब मलिक ने भाजपा के एक पूर्व मंत्री पर मंदिर की जमीन हड़पने का आरोप मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए लगाया है। नवाब मलिक पर वक्फ बोर्ड का घोटाला करने का आरोप भाजपा ने लगाया था, जिसका जवाब कल मलिक ने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का आरोप बेबुनियाद है, बल्कि हमने स्वयं `क्लीनअप’ मुहिम शुरू की है। यह मुहिम जारी रहे, ऐसा मेरा मत है। महाराष्ट्र में मंदिर, मस्जिद और दरगाह की जमीन जिस किसी ने हड़पी है, जांच उसके दरवाजे तक जाएगी। भाजपा के एक पूर्व मंत्री ने मंदिर की सैकड़ों एकड़ जमीन हड़प ली है। जिन लोगों ने परमेश्वर के नाम पर दी हुई भूमि को लूटा है, उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। हमने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसमें हमारी सहायता करेगी, ऐसी हमें अपेक्षा है। पूर्व मंत्री ने मंदिर की जमीन वैâसे हड़प ली? वैâसे सैकड़ों करोड़ रुपए खाए? इसका भंडाफोड़ जल्द करूंगा, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी है। मलिक ने आगे कहा कि एक अधिकारी सोचता है कि मैं उससे भयभीत होकर चुप हो जाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं होगा। नवाब मलिक किसी से नहीं डरेंगे। हमने चोरों के खिलाफ यह लड़ाई शुरू की है और इसे हम अंत तक ले जाएंगे। चोरों ने मुझे चुनौती दी है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement