दिन में पांच हजार चालक नपे, प्रति घंटे २१२ वाहनों पर कार्रवाई
ठाणे, ट्रैफिक जाम और कोरोना के चलते पिछले कुछ दिनों से वाहनचालकों पर की जानेवाली कार्रवाई को ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया था। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आते हुए प्रति घंटे २१२ वाहन चालकों पर कार्रवाई की। एक ही दिन में ५,१११ वाहन चालक नपे। सबसे ज्यादा कार्रवाई बिना हेलमेट वाले वाहन चलानेवाले चालकों के खिलाफ की गई है।
बता दें कि ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों से विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया था। कार्रवाई नहीं होने के कारण वाहन चालक शहर के मुख्य और भीतरी सड़कों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने इन मनचलों पर लगाम लगाने के लिए फिर से कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस ने बाइक चलाते समय हेलमेट न पहननेवाले, एक रिक्शा में तीन से अधिक यात्रियों को ले जानेवाले, शराब के नशे में वाहन चलानेवाले चालकों पर कार्रवाई की। गुरुवार को पुलिस ने एक ही दिन में ५ हजार १११ चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील ने बताया कि बारिश और कोरोना की वजह से वाहन चालकों पर कार्रवाई को धीमा कर दिया गया था। दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों को अनुशासित करने के लिए फिर से विशेष अभियान चलाया गया है। इस प्रकार पुलिस ने ५,००० से अधिक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।