मुंबई पुलिस ने किया समीर वानखेड़े का बयान दर्ज, ACP को सौंपे सारे दस्तावेज
मुंबई, समीर वानखेड़े पर SC/ST मामले की जांच चल रही है, इसी क्रम में आज ACP रैंक के अधिकारी ने समीर वानखेड़े का बयान दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार वानखेड़े में मुंबई पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने के लिए ACP को सारे दस्तावेज सौंपे और विस्तार में अपना बयान भी दर्ज करवाया. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. अब इन सारी शिकायतों की एक साथ जाँच करने के लिए मुंबई पुलिस ने कमिटी का गठन किया है.
मलिक के कई आरोपों में नकली जन्मप्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी पाने का भी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था. दावा किया कि जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार, वानखेड़े एक जन्मजात मुस्लिम हैं, लेकिन कथित तौर पर एक आरक्षित श्रेणी के माध्यम से नागरिक सेवाओं (यूपीएससी) की परीक्षा में शामिल हुए और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बन गए. नवाब मलिक ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के पास समीर वानखेड़े नाम की एक कठपुतली है. वह लोगों को फर्जी मामलों में फंसाता है.
इसके अलावा नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने बीजेपी के इशारे पर उनके दामाद को ड्रग्स मामले में फंसाया. उन्होंने कहा कि जनवरी में शाहिस्ता फर्नीचरवाला की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलोर, मुच्छड़ पान वाले के यहां रेड हुई थी. रामपुर में भी छापा पड़ा, जिसका संबंध मेरे दामाद से बताया गया था. कुछ दिन पहले ही उनके दामाद को जमानत मिल सकी है.