Latest News

मुंबई, पिछले कुछ दिनों से एनसीबी के संभागीय निदेशक समीर वानखेड़े पर आरोप लगानेवाले राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने अब वानखेड़े की पत्नी अभिनेत्री क्रांति रेडकर पर निशाना साधा है। क्रांति रेडकर की बहन के खिलाफ पुणे में ड्रग केस दर्ज किया गया है। मलिक ने दावा किया है कि पुणे में ड्रग्स का एक मामला लंबित है। समीर वानखेड़े को इस मामले में जवाब देना चाहिए। इस बारे में नवाब मलिक ने अपने इस ट्वीट में कुछ स्क्रीनशॉट भी जोड़े हैं। ट्वीट में मलिक ने कहा है, समीर दाऊद वानखेड़े, आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग कारोबार में लिप्त हैं या नहीं? आपको इसका जवाब देना होगा, क्योंकि उसके खिलाफ मामला पुणे की अदालत में लंबित है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने इस मामले में सबूत भी दिए हैं। मलिक ने कल सुबह मीडिया से बात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने ट्वीट में अपना बयान साफ ​​कर दिया है। मामला पुणे कोर्ट में विचाराधीन है। क्या ये सच है? और उसका समीर वानखेड़े से क्या लेना-देना है? इसका खुलासा वानखेड़े को करना चाहिए, वहीं समीर वानखेडे ने भी नवाब मलिक के इन सवालों का भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला २००८ का है। उस समय वह एनसीबी का हिस्सा भी नहीं थे, वहीं उन्होंने क्रांति रेडकर से साल २०१७ में शादी की है, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई भी संबंध नहीं है।
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर लगाए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने जांच तेज कर दी है। फिर एक बार सोमवार को एनसीबी की विजिलेंस टीम मुंबई पहुंची है। विजिलेंस की टीम आर्यन खान क्रूज ड्रग मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम भ्रष्टाचार की जांच करने दूसरी बार मुंबई आई है। भ्रष्टाचार से जुड़े कई जगहों का निरीक्षण किया है। इसके बाद जो भी सामने आएगा, उसकी रिपोर्ट केंद्रीय मुख्यालय में दे दी जाएगी। एनसीबी की विजिलेंस टीम आज प्रभाकर साइल से भी पूछताछ कर सकती है।
मुंबई उच्च न्यायालय ने कल महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई क्षेत्रीय इकाई निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि के एक मुकदमे के जवाब में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति माधव जामदार की अवकाशकालीन पीठ ने मलिक को आज अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देने के साथ ही इस मामले को बुधवार के लिए सूचीबद्ध कर दिया। न्यायमूर्ति जामदार ने कहा, ‘आप (मलिक) कल तक अपना जवाब दाखिल करें। यदि आप ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो आप यहां भी जवाब दे सकते हैं।’ ज्ञानदेव ने अपने मुकदमे के जरिए मलिक से सवा करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement