४३१ ग्राम पंचायतों में से ४१३ ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त
ठाणे, ठाणे जिले के ग्रामीण भागों में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं। जिला परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों के चलते ग्रामीण क्षेत्र की ४३१ ग्राम पंचायतों में से ४१३ ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई हैं।
बता दें कि कोरोना की पहली लहर के बाद इस साल मार्च में फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे। बढ़ते मामलों को देखते हुए ठाणे जिला प्रशासन व ठाणे जिला परिषद उचित कदम उठा रहा था, जिसका फायदा अब देखने को मिल रहा है। ठाणे जिला परिषद द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिले के ग्रामीण भागों में कुल ४३१ ग्राम पंचायतें मौजूद हैं, जिनमें से कुल ४१३ ग्राम पंचायतों में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं। जबकि शेष ग्राम पंचायतों में कुछ ही कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जल्द ही इन ग्राम पंचायतों को भी कोरोनामुक्त कर दिया जाएगा।
अंबरनाथ तालुका में २८ ग्राम पंचायतों में से सभी ग्राम पंचायतों को कोरोनामुक्त करा दिया गया है। उचित योजना, जन जागरूकता और ग्रामीणों द्वारा बरती गई सावधानी के कारण ही यह बेस्ट रिकवरी संभव हो पाई है।