हापुस एक्सप्रेस! ट्रेनों से हापुस आमों की ढुलाई
मुंबई, हापुस आमों की ढुलाई इस साल ट्रेनों से किए जाने की तैयारी कोकण रेलवे कर रही है। रेलवे की तरफ से आमों को नई मुंबई के वाशी स्थित एपीएमसी बाजार में पहुंचाने के लिए बड़े व्यापारियों से बातचीत शुरू हो गई है। हाल के दिनों में रत्नागिरी में कोकण रेलवे प्रशासन की व्यापारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। हालांकि, आमों की ढुलाई ट्रेनों से किए जाने पर पैâसला इस महीने सिंधुदुर्ग में होनेवाली बैठक के बाद लिया जाएगा। फिलहाल, अभी तक रोड ट्रांसपोर्ट से आमों को बाजारों तक पहुंचाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हितधारकों, बिचौलियों और व्यापारियों सहित किसानों की एक बैठक हुई। बैठक में नई मुंबई के लिए हापुस एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया। ऐसी ही एक ट्रेन को दिल्ली, बेंगलुरु और अन्य शहरों के लिए चलाने की संभावना जताई जा रही है।
कोकण रेलवे के जनसंपर्क विभाग के उप महाप्रबंधक गिरीश करंदीकर ने कहा कि आमों को माल गाड़ियों से बाजारों तक पहुंचाने के लिए गत शुक्रवार को रत्नागिरी में बैठक हुई, जिसमें किसानों, बिचौलियों के साथ बड़े व्यापारी सकारात्मक दिखे। इस दौरान १५ से २० बड़े व्यापारियों ने ट्रेन से आमों की ढुलाई पर सहमति भी जताई है। हालांकि, इसे लेकर इसी महीने फिर से सिंधुदुर्ग में बैठक होगी। उसके बाद ही ट्रेनों से आमों की ढुलाई पर निर्णय लिया जाएगा।
गिरीश करंदीकर ने कहा कि इससे पहले भी दो बार आमों की ढुलाई ट्रेनों से किए जाने का प्रयास किया जा चुका है। हालांकि, उस दौरान व्यापारियों ने खासी रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी पहले ही आमों को खरीदकर उसे सड़क परिवहन मार्ग से बाजारों में पहुंचा देते हैं। इसके चलते बचे शेष आमों की ढुलाई ट्रेनों से किए जाने पर रेल विभाग को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में बड़ी संख्या में व्यापारियों की सहमति पर ही आमों की ढुलाई की जाएगी। फिलहाल सब कुछ ठीक रहा तो हापुस एक्सप्रेस ट्रेनें कुडाल, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी स्टेशनों से शुरू होने की संभावना है।